https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 अप्रैल 2019

रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते ६ वाहन जब्त

अनूपपुर जिले में लगातार खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में खनिज विभाग ने अलग-अलग स्थानो से रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 21 अप्रैल को ६ वाहन जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। मामले की जानकारी के अनुसार चचाई में वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 4794 में गिट्टी, ग्राम बकही में 65 जीए 1999 में रेत का अवैध परिवहन करने पर तीनो वाहनो को चचाई थाने में सुपुर्द किया गया, वहीं वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1443, एमपी 18 जीए 0495 एवं एमपी 18 एच 4794 में गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया,जहां वाहन चालको से वाहन में भरे खनिज से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन मौके पर वाहन चालको द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया,जिसके वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...