https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 5 मतदान अधिकारी एवं 1 पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी

अनूपपुरलोकसभा निर्वाचन के हेतु 16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में मतदान दल संबंधी प्रशिक्षण में 5 मतदाता अधिकारियों एवं 1 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर 18 अप्रैल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं 5 मतदान अधिकारियों में रामाश्रय कोल सहायक शिक्षक संकुल खांटी, स्वरूपलाल बैगा सहायक अध्यापक दमेहडी, दिनेश सिंह श्याम सहायक अध्यापक दमेहडी, राजू सिंह उइके सहायक अध्यापक चोलना, कृष्ण ज्योति मिश्रा सहायक अध्यापक फुनगा एवं एक पीठासीन अधिकारी कल्लू सिंह परस्ते शिक्षक खमरौध को नोटिस जारी कर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर यह कृत्य पदीय कर्तव्यों में स्वे'छाचारिता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी में आने पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस जारी की गई है। जिस पर संतोष जनक जवाब नही होने पर आपके विरूद्घ म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 एवं नियम 10 के खंड 1 से 4 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही संस्थित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...