https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

दूसरे दिन भाजपा,कांग्रेस सहित 8 अभ्यर्थीयों ने लिया नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी व अमला नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों का करते रहे इंतजार
अनूपपुर शहडोल संसदीय क्षेत्र12 के लिए आगामी 29 अप्रैल को होने वाली चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरम्भ हुई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ शहडोल संसदीय क्षेत्रांतर्गत आने वाले चारों जिलों के विधानसभा क्षेत्रानुसार काउंटर बनाए गए थे। लेकिन पहले दिन किसी भी राजनीतिक पार्टियों के साथ स्थानीय दलों ने भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यहां तक नामांकन पत्र लेने में भी राजनीतिक पार्टियों के अभिकर्ताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरपरिषद पाली से मन्ना सिंह पिता मकौड़ा सिंह ने निर्दलीय के लिए एक फार्म का लिया। लेकिन उसे भरकर न तो चालान पेश किया और ना ही नामांकन दाखिल किए। माना जा रहा है वर्तमान में पंचक लगने के कारण कोई भी अभ्यर्थी इसकी समाप्ति पूर्व नामांकन नहीं दाखिल करेंगे। वहीं दूसरे दिन 3 अप्रैल को 8 अभ्यर्थीयों ने नामांकन पत्र लिया जिनमें भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस से दो-दो लोगो ने जिनमें से भाजपा से हिमांद्री सिंह पुष्पराजगढ़ और नरेन्द्र सिंह मरावी पुष्पराजगढ़, कांग्रेस से प्रमिला सिंह शहडोल और ललिता प्रधान उमरिया, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से केशकली कोल उमरिया, निर्दलीयों में महावीर मांझी जैतहरी,कमला कोल पुष्पराजगढ़, नारायण सिंह उइके पुष्पराजगढ नामांकन फार्म लिया। सम्भावनाएं है कि कांग्रेस प्रत्यासी 5 अप्रैल को नामांकन पत्र भरेगें। फिलहाल नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन भी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर सहित अनूपपुर एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनभर अभ्यर्थियों के आने का इंतजार करते रहें। नामांकन भरने की प्रक्रिया आयोग के निर्देशन में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। बुधवार को अनूपपुर के तीन विधानसभा क्षेत्र सहित शहडोल से दो, उमरिया से दो, तथा कटनी से एक विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों से राजनीतिक पार्टियों सहित  निर्दलीय अभ्यर्थियों ने फार्म लिया किन्तु नामांकन दाखिल नही किए। विदित हो कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल (रविवार 7 अप्रैल को छोड़कर) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 10 अप्रैल तक एवं अभ्यर्थिता नाम वापसी की कार्रवाई 12 अप्रैल तक होगी। नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक समय में 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, इसमें अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। जबकि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं मध्यप्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अभ्यर्थी के नाम निर्देशन के लिए 1 प्रस्तावक तथा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे।
1646230 मतदाता करेंगे 2187 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग

शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 में कुल 1646230 मतदाता हैं। इनमें 843476 पुरुष,802732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य 10 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 76994 पुरुष, 72391 महिला एवं अन्य 1 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 94291 पुरुष, 93385 महिला मतदाता, विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ़ में 108307 पुरुष, 102608 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र मानपुर में 118926 पुरुष,111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में 120413 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता हैं। जबकि कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। जयसिंहनगर में 298, जैतपुर में 315, कोतमा में कुल 199, अनूपपुर में 220 मतदान केंद्र, पुष्पराजगढ में 273 मतदान केन्द्र, बांधवगढ़ में 269, मानपुर में 314 एवं बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...