https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

मतदाता जागरूकता के लिये पप्पू दाहिया दिव्यांग आइकॉन नियुक्त

अनूपपुर। मतदाता जागरूकता के अभियान के लिये ब्रेल लिपि के प्रशिक्षक पप्पू दाहिया को दिव्यांग आइकॉन नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वयं बैज लगाकर पप्पू दाहिया को मतदाता जागरूकता के अभियान में प्रेरक दल में शामिल किया। इस दौरान दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने जिले के समस्त मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं से आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को दिव्यांग जनो हेतु सुगम बनाने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रो में रैम्प एवं ट्राइसाइकल की व्यवस्था, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए सहायक साथ लाने की सुविधा, दिव्यांग ऐप के माध्यम से आवागमन की सुविधा प्रदाय की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नांकित कर उनकी सुविधा के लिए वोलंटियर्स नियुक्त करने की भी व्यवस्था है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष कतार भी मतदान केंद्रो में रहेगी। मतदान हेतु ऐसे चिन्हित मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, पेयजल,छांव की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से 29 अप्रैल को स्वयं मतदान करने एवं हर मिलने जुलने वाले को मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...