https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण ले रहे दो पर निलंबन की कार्यवाही

अनूपपुर लोकसभा चुनाव में मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान तीन मतदान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में शराब के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण लेने पर मास्टर ट्रेनर द्वारा शिकायत सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले से की गई, जहां तीनो मतदान अधिकारियों का मेडिकल कराया गया जहां दो मतदान अधिकारियों के मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि डॉक्टरो द्वारा किए जाने पर १७ अप्रैल को दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 10 में दल क्रमांक 1 से 160 का निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा था,जहां मतदान अधिकारी क्रमांक १ बल्मीक प्रसाद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गिरवी जो की प्रशिक्षण में शराब के नशे में पहुंचे तथा 17 अप्रैल को दल क्रमांक 161 से 320 दलो का निर्वाचन प्रशिक्षण कक्ष क्रमांक 1 में प्रशिक्षण लेने पहुंचे मतदान अधिकारी क्रमांक 3 प्रकाश सहायक अध्यापक संकुल अमदरी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास मार्को सहायक अध्यापक पुष्पराजगढ द्वारा शराब के नशे में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे जहां दोनो मतदान अधिकारियों की शिकायत दल प्रमुख ने शिकायत प्रशिक्षक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले से की गई। जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने तीनो मतदान अधिकारियों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया, जहां परीक्षण के दौरान मतदान अधिकारी बल्मीक प्रसाद एवं प्रकाश चंद्र द्वारा शराब पीए जाने की पुष्टि डॉक्टरो द्वारा की गई। जिसके बाद अपर कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल कोचले ने दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। वहीं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास मार्को का मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में शराब पिए जाने की पुष्टि नही हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...