https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अप्रैल 2019

धारा 144 का उल्लंघन कांग्रेस प्रत्याशी रिटर्निंग पर एफआईआर दर्ज करने दिए निर्देश

कोतमा और भालूमाड़ा में जुलूस निकाल किया जनसम्‍पर्क , भाजपा ने दर्ज कराई थी शिकायत

अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतमा और भालूमाड़ा में जुलूस के रूप में जनसम्पर्क करने की भाजपा की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कोतमा थाना में कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि भालूमाड़ा थाना में भी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम से अनूपपुर जिले में धारा 144 लागू है जिसमें समूह रूप में लोगों के बाहर सड़क पर निकलना प्रतिबंधित है। लेकिन शाम को कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया गया। इस सम्बंध में शिकायत मिली थी, जिसपर तत्काल फ्लाईंग स्क्वार्ड को मौके पर भेजते हुए सत्यता जांच के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा मौके पर पहुंच शिकायत को सही बताए जाने की सूचना पर इसे धारा 144 का उल्लंधन मानते हुए तत्काल कोतमा और भालूमाड़ा थाना में सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह रविवार को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर दस्तक मतदाता सम्पर्क प्रक्रिया में पहुंची थी। जहां बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान के बाद शाम 4.30बजे से 5.30 बजे के बीच भालूमाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रही थी। इस दौरान अधिक संख्या में रैली रूप में जनसम्पर्क करने तथा नारेबाजी करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पसान अजय द्विवेदी ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...