https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अप्रैल 2019

एसएसटी ने जब्त किए 2 लाख 20 हजार रूपए

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत पटना गांव के बने चेक पोस्ट पर टीम प्रभारी सुमेद सिंह व अमला ने रविवार की शाम 4 बजे बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही माल परिवहन वाहन के जांच पड़ताल के दौरान एसएसटी टीम ने वाहन से 2 लाख 20 हजार रूपए जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान 19 वर्षीय चालक अनुराग पिता रामजी पाल निवासी घोरहट इलाहाबाद से पैसा सम्बंधित मांगी गई जानकारी पर चालक ने पैसे के सम्बंध में कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। जिसके बाद एसएसटी ने 2.20 लाख रूपए को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...