देर रात की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों
के साथ बैठक,निर्वाचन आयोग को की गयी शिकायत
अनूपपुर। शहडोल कलेक्टर
ललित दाहिमा के साथ मप्र. शासन के जनजातीय मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की देर रात्रि कलेक्टर
चैम्बर मे गुपचुप बैठक से संसदीय क्षेत्र मे बवाल मच गया है। संसदीय चुनाव के लिये
आदर्श आचरण संहिता की कलेक्टर तथा प्रभारी मंत्री द्वारा धज्जियां उड़ाए जाने से भारतीय
जनता पार्टी आगबबूला है। उसने इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर के
माध्यम से निर्वाचन आयोग को करके कलेक्टर शहडोल को अविलंब जिले से हटाने की मांग की
है। कलेक्टर को ना हटाए जाने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। लोकसभा मीडिया के अनूपपुर
प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की रात्रि कलेक्टर शहडोल की
उपस्थिति मे प्रभारी मंत्री ओंमकार मरकाम की अधिकारियों से घंटो चली बैठक की खबर स्थानीय
मीडिया को लगने के बाद पत्रकारों ने कलेक्टर ललित दाहिमा के कार्यालय मे जाने की कोशिश
की तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे रोक दिया। कुछ समय बाद पत्रकारों के कैमरे ने प्रभारी
मंत्री को कलेक्टर के कमरे से निकलते देखा। पत्रकारों ने देर रात कलेक्टर व अधिकारियों
से उनकी गोपनीय बैठक पर सवाल उठाए तो मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर
कलेक्टर से अनुमति के लिये गये थे। सवाल किया गया कि अनुमति एसडीएम देते हैं,
यह कोई स्थानीय कार्यकर्ता
कर सकता था,डिण्डोरी से आकर कलेक्टर के साथ बैठक की जरुरत क्या थी। इसपर मंत्री ने कोई जवाब
नहीं दिया। मीडिया की खबरों के अनुसार कर्मचारियों, अधिकारियों ने माना कि प्रभारी मंत्री
ने कलेक्टर की उपस्थिति मे अधिकारियों की बैठक ली है। कहीं न कहीं इसे निष्पक्ष निर्वाचन
को प्रभावित करने की कार्यवाही माना जा रहा है। यह खबर संसदीय क्षेत्र मे फैलते ही
भाजपा ने कलेक्टर शहडोल तथा प्रभारी मंत्री पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया
है। लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,
नरेन्द्र दुबे,
गिरधर प्रताप सिंह,
चंद्रेश द्विवेदी,
मनोज द्विवेदी की उपस्थिति
मे रविवार 21 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर को शिकायत
की। उन्हे पैन ड्राईव तथा हार्ड कापी मे साक्ष्य सहित शिकायत करते हुए कहा गया कि 20
अप्रैल को प्रभारी
मंत्री ओमकार सिंह कलेक्टर ललित दाहिमा की उपस्थिति मे जिले के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट
मे देर रात बैठक लेकर उन्हे निर्देशित करना, कलेक्टर द्वारा आन्तरिक रुप से कांग्रेस
को समर्थन दिया जाना है। यह उनका आदर्श आचरण संहिता के विपरीत आचरण है। मंत्री कलेक्टर
के साथ सरकारी मशीनरी का कांग्रेस के पक्ष में दुरुपयोग कर रहे हैं। उक्त पदाधिकारियों
ने शिकायती पत्र सौंप कर निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन
करने वाले कलेक्टर शहडोल ललित दाहिमा को तत्काल जिले से हटाया जाए तथा मंत्री ओमकार
सिंह मरकाम के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें