https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे डॉक्टर हेतु सर्वसुविधायुक्त क्लीनिक की मिली मंजूरी

अनूपपुर। बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस के मध्य पीएनएम बैठक ४ एवं ५ अप्रैल को डीआरएम सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रेलवे कर्मचारियों के ओर से रेलवे मजदूर कांग्रेस, बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी डी.के.स्वाइन,आशुतोष स्वर्णकार,लक्ष्मण राव , राजकुमार शांडे, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव मनेन्द्रग$ढ राजेश खोब्राग$डे, अनूपपुर जयंतो दास गुप्ता, करंजी पप्पू सिंह, चाम्पा जे.पी. यादव, कोरबा प्रमोद पटेल, शहडोल संजय कुमार मेश्राम, बिलासपुर सचिवगण जीएस आइच, मलयशील, एम. डब्लू. इस्लाम, डी.डी. महेश, एल.एल. पटेल, व्ही. अनंत रामन, नरेश कुर्रे आदि उपस्थित रहे। वहीं इस १८ वीं स्थायी वार्ता में कर्मचारियों के हितों की ९६ मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर लगभग ५५ मुद्दों पर रेल प्रशासन एवं कर्मचारी पक्ष के बीच में चर्चा उपरांत सहमति बनी। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ट्रैकमैनों के १० प्रतिशत इंटेक कोटा के तहत विभाग परिवर्तन कर दूसरे विभाग में जाने का अवसर, ब्रजराज नगर, मनेन्द्रग, अंबिकापुर, चाम्पा, कोरबा आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का प्रयास, जैतहरी मोजर वेयर सायडिंग में रनिंग कर्मचारियों के रेस्ट हाउस की सुविधा बढ़ाने व उनके समस्याओं को निराकरण करने संयुक्त कमेटी का गठन, मंडल के गुड्स गार्ड एवं पैसेंजर गार्ड खाली पदों को भरने हेतु विशेष पहल करने का निर्णय, सफाई रेल कर्मचारियों के रेलवे बोर्ड के नीति के तहत सम्मान जनक सहमति से विभाग परिवर्तन, रेल कर्मचारियों की विद्युत कटौती की समीक्षा हेतु १० अप्रैल को विशेष बैठक करने का निर्णय, सभी आईओडब्लू ग्रुप-डी स्टॉफ को वाटर बोटल सप्लाई करने का निर्णय, कमर्शियल विभाग के रूके हुए जूनियर कमर्शियल क्लर्क से सीनियर कमर्शियल क्लर्क एवं सभी प्रमोशन को कोर्ट के आदेशों की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रमोशन जारी करना, ट्रैकमैनों के अलग से समस्या सुलझाने हेतु त्रैमासिक रनिंग बैठक की तरह इंजीनियरिंग बैठक कराना, शहडोल रेलवे कॉलोनी में सिटी पुलिस थाना खोलने हेतु जमीन उपलब्ध कराना, ऑपरेटिंग विभाग के खाली ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों को तत्काल भरना, अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे डॉक्टर हेतु सर्वसुविधायुक्त क्लीनिक की मंजूरी, मनेन्द्रगढ़ में कर्मचारियों को पैथोलॉजिकल टेस्ट की मंजूरी दिलाई गई; एस एडं टी कर्मचारियों को ओवरटाइम भत्ता दिलाने हेतु मंजूरी,ट्रैकमेंटनरों को आर्टीजन केटेगरी में पदोन्नति के लिए मंजूरी, ट्रैकमेंटनरों के एक डीटीएम से दूसरे डीटीएम स्थानांतरण की मंजूरी, ब्रजराजनगर में दुर्घटना राहत ट्रेन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग से आवासों का आबंटन, जीडीसीई कोटा के तहत सभी विभागों की मंजूरी दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...