https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

माता बनी कुमाता नवजात को फेका कचरे में, मौत

अनूपपुर  गुरूवार की सुबह 5 बजे जैतहरी विद्युत सब स्टेशन के पास लोक लाज के डर से किसी मां ने अपने कोख में पल रहे कन्या भ्रूण की हत्या कर दुकान के पीछे फेंक दिया। सुबह 5 बजे अपनी दुकान पहुंचे प्रेस दुकान संचालक की बाइक की रोशनी दुकान के पिछले हिस्से पहुंची, जहां किसी बच्ची के शव होने की आशंका पर घबराते हुए उसे देखा और आसपास के लोगों को जगाकर इसकी जानकारी दी। लोगों ने भी घटना को देखकर इसकी सूचना जैतहरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में उसका पीएम कराया और दफन करवा दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों के अनुसार बच्ची प्री-मेच्योर्ड लगभग 7-8 माह के बीच की थी। सम्भावना है कि किसी ने भ्रूण हत्या कर शव को यहां फेंक दिया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...