https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

अनूपपुर। अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास अनूपपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन, अपर जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश ने छात्राओं से कहा कि हमें अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए तथा कर्तव्यों को पालन करना चाहिए। संविधान, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए। शासकीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता है तो उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है। इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश भू भास्कार यादव ने छात्राओं को गुड टच-बेड टच के बारे में बताया और कहा यदि कोई उन्हें परेशान करता है तो उसका विरोध करें। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान छात्रावास अधीक्षिका अर्चना नामदेव, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, दीपक डेहरिया, महेश साकेत, पीएलवी आयुष सोनी, सहित छात्राएं एवं छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...