https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्वान्त पर कार्य न करने वाले 40 शा.सेवको का वेतन रूका

एसडीएम पुष्पराजगढ़ सहित कई जिला अधिकारी शामिल
अनूपपुर सीएम हेल्प लाईन में कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्वान्त पर कार्य न करने वाले 40 शासकीय सेवकों का आगामी आदेश तक वेतन रोकने के आदेश अपर कलेक्टर बीएल कोचले ने  आगामी आदेश तक दिये है। जिसमें अग्रणी वेतन शाखा प्रबंधक सेन्टल बैंक अनूपपुर, कार्यपालन यंत्री म.प्र.पू.क्षेत्रविविलिमि कंपनी अनूपपुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, सिविल सर्जन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी अनूपपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर, बिजुरी,पसान, कोतमा, जैतहरी, अभय सिंह प्रभारी उपायुक्त सहकारिता, तहसीलदार अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, बालागुरू के. अनुविभगीय अधिकारी पुष्पराजगढ़, सतीश कुमार जैन एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतहरी, नीरज सिंह एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पराजगढ, नलिनी आठिया एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूपपुर, अशोक कुमार विनोदिया कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर, रामजी मिश्रा मत्स निरिक्षक, सीमा सिंह कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी कोतमा, एलएस उददे कृषि विकास अधिकारी पुष्पराजगढ, देवान सिंह मरकाम अनुविभगीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अजय सिंह सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक कोतमा,अभय सिंह प्रभारी उपायुक्त सहकारिता अनूपपुर, हर प्रसाद तिवारी बीआरसी पुष्पराजगढ, चित्रांशु प्रबंधक म.प्र.जल निगममर्यादित अनूपपुर, सुरेश प्रसाद शर्मा कार्यालय अधिक्षक, केएल दीवान विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपी शुक्ला विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी, सुरेन्द्र सिंह विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ का अप्रैल माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अनूपपुर, जैतहरी, भालूमाड़ा, बिजुरी, अनूपपुर (आजाक), रामनगर, एव करनपठार पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा हैं। पीओ डूड़ा को सीएमओ जैतहरी, बिजुरी, कोतमा, अमरकंटक पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...