https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

16 लाख से अधिक मतदाता 13 प्रत्याशीयों के भाग्‍य का करेगें फैसला

अनूपपुर। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन १२ अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया में निर्दलीय प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह उईके ने अपना नाम वापस ले लिया है। शुक्रवार की दोपहर नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्ति पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न भी आवंटित करा दिए गए। जिसके साथ ही शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12 (अजज) के लिए अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। इन प्रत्याशियों के बीच ही शहडोल लोकसभा चुनावी महामुकाबला होगा। इसमें 1646230 मतदाताओं द्वारा किसी एक के सिर जीत का सेहरा बांधा जाएगा। प्रत्याशियों को आवंटित हुई प्रतीक चिह्नों में केशकली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ  इण्डिया को बाल और हसिया, प्रमिला सिंह कांग्रेस को हाथ, मोहदल बहुजन समाज पार्टी को हाथी, हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, कमला प्रसाद बैगा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को चाबी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी को हेलमेट, लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ  इंडिया (डेमोक्रेटिक) को फलो से युक्त टोकरी, विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, गोकुल सिंह निर्दलीय को गैस का चूल्हा, झमक लाल निर्दलीय को ड्रिल मशीन, दुर्गा मौसी निर्दलीय को हांडी, नारायण सिंह उईके निर्दलीय को चिमनी, मन्ना सिंह निर्दलीय को नारियल फार्म चुनाव चिह्न प्राप्त हुए हैं। प्रतीक चिह्नों की प्राप्ति के साथ ही शनिवार से प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने प्रचार प्रसार का कार्य आरम्भ किया जाएगा। यह सिलसिला २६ अप्रैल की शाम ५ बजे तक जारी रहेगा। जिसमें प्रत्याशी आयोग के निर्देशानुसार प्रचार प्रसार करंेगें। जबकि २७ अप्रैल को प्रत्याशी बिना शोर-शराबे के मतदाताओं के घरों पर दस्तक देकर वोट की अपील करेंगे। विदित हो कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए आयोग के निर्देश में २ अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...