पोस्टर बैनर एवं पम्पलेट से फोटो
हटाने की मांग
अनूपपुर। हाल के दिनों
में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा अपने पिता स्व. दलवीर सिंह की फोटो का कांग्रेस
प्रत्याशी द्वारा चुनावी प्रचार में किए जा रहे इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए हटाने
की मांग की थी, वहीं अब भाजपा से शहडोल के पूर्व सांसद रहे स्व.दलपत सिंह परस्ते की पुत्री कमलाबाई
परस्ते ने बुधवार 24 अप्रैल
को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अपने पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते
की फोटो भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा नहीं उपयोग किए जाने की अपील की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कमलाबाई परस्ते ने उल्लेख किया है कि
हमारे पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते(पूर्व सांसद शहडोल क्र.12 की फोटो वर्तमान लोकसभा
प्रत्याशी हिमांद्री सिंह द्वारा अपने लोकसभा चुनाव में उपयोग किया जा रहा है। बिना
हमारे परिवारिक सहमति के तथा साथ ही एक ही पोस्टर में अपने माता-पिता स्व. दलवीर सिंह
व राजेश नंदिनी की भी फोटो सम्मिलित है, जो कि वे अपने जीवन पर्यन्त कांग्रेस के नेतृत्व करते
रहे। उनका कहना था कि उनके पिता अपने जीवन पर्यन्त भाजपा पार्टी में रहकर स्व. दलवीर
सिंह और स्व. राजेश नंदिनी सिंह के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहते हुए निर्वाचित हुए थे।
आर्दश आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रत्याशी पर उचित कार्रवाई कर हमारे
पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते की फोटो प्रत्याशी के माता पिता के फोटो से अलग किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें