https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

सड़क दुर्घटना में आचार्य विधाता प्रसाद दुबे का निधन

चेतन को बचाने की कोशिश नाकाम,लोगो ने दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। नगर में आचार्य जी के नाम से विख्यात विधाता प्रसाद दुबे हमारे बीच नही रहे।  रविवार की देर रात शहडोल-बुढ़ार के बीच लालपुर मे सड़क दुर्घटना मे अनूपपुर के लोकप्रिय शिक्षक ,रामायणी  विधाता प्रसाद द्विवेदी का दुखद निधन हो गया। उनके साथ 20 वर्षीय युवक चेतन राजपूत ने भी इलाज के दौरान दम शहडोल में तोड दिया। अनूपपुर की कई पीढय़िों के निर्माण मे विधाताजी का योगदान रहा है। सरस्वती शिशु मन्दिर, आदर्श विद्यालय मे अध्यापन करते हुए एवं बाद मे कोचिंग सेंटर सैकड़ों अभिभावकों के विश्वास का बड़ा आधार रहा है। सस्वर रामायण गायन करते उन्हे सबने हजारों अवसरों पर देखा है। अत्यंत मिलनसार,विनम्र,अनुशासित समाजसेवी विधाता प्रसाद दुबे के निधन की खबर से समूचा नगर स्तब्ध है। उनका अचानक ऐसे चले जाना अत्यंत दुखद है। बताया गया है कि रविवार को लगभग रात्रि दस बजे शहडोल से अनूपपुर अपनी मोटरसाइकिल से चेतन राजपूत के साथ आ रहे थे। लालपुर के पास सड़क की पटरी दबा कर खडे डंपर से टकरा गये। माना जा रहा है कि सामने किसी वाहन के हाई बीम लाईट से ब्लाईंड एंगल बनने तथा सड़क पर खड़े डंपर मे रिफ्लेक्टर,इंडिकेटर ना होने से वे सीधे इससे जा टकराए। शहडोल-कोतमा हाईवे तथा शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर ऐसे बेतरतीब खड़े वाहनों को कभी भी देखा जा सकता है। सैकडों लोग इनसे टकराकर मर गये, लेकिन प्रशासन नहीं चेता। आरटीओ,यातायात पुलिस यदि इनके विरुद्ध समयबद्ध कड़ी कार्यवाही करती तो ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था। विधाताजी तथा चेतन का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर सोन नदी के तट पर किया गया। सैकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि देने के लिये उपस्थित रहेे। विधाता दुबे एवं चेतन राजपूत के दुखद निधन पर विधायक बिसाहूलाल सिंह,पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, प्रेमकुमार त्रिपाठी, शंकर प्रसाद शर्मा, डां.एस.आर.पी.द्विवेदी, मनोज द्विवेदी,अरविन्द बियाणी,राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा,मनोज शुक्ला, मुकेश मिश्रा,अजय मिश्रा,राजेश पयासी, राजनारायण द्विवेदी, चैतन्य मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, विजय उर्मलिया, अमित शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, धर्मेन्द्र चौबे, निरंजन यादव,अखिलेश सिंह, मनमोहन तिवारी,राजेश द्विवेदी, अरुण सिंह,गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, सुभाष मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी,हरिशंकर वर्मा,दीपक शुक्ला, मधुकर चतुर्वेदी, अजय पाण्डेय, अजय धुप्पड, महेन्द्र केशरवानी, दुर्गेन्द्र भदौरिया, अजय मिश्रा,पप्पू अग्रवाल, ब्रर्दश क्लब के सदस्य नरेश गुप्ता,विनोद सोनी, सुदेव चटार्जी,संजय श्रीवास्तव, अनिल शिवहरे,गणेश गुप्ता,अश्वनी सिंह, मो.हुसैन, दीपक ठाकुर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,तपोस घोष, अमर सिंह,मनीष छिब्बर सहित अन्य लोगों ने दु:ख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...