https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अप्रैल 2019

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया भालूमाड़ा और कोतमा क्षेत्र का निरीक्षण

अनूपपुर 29 अप्रैल को होने वाले शहडोल लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस से पूर्व रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर व रिटर्निंग अधिकारी शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण में रविवार की शाम भालूमाड़ा थाना पहुंचे, जहां थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए आसपास मतदान केन्द्रों की जानकारी तथा वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्रों के लिए दलों को रवाना कर दिया गया है। 29 अप्रैल को मतदान के मद्देनजर व्यवस्थाओं का निरीक्षण तथा क्षेत्रों के भ्रमण के लिए कोतमा और भालूमाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। अभी तक सभी स्थानों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक नजर आई है। सुरक्षा के लिए विशेष बल के साथ स्थानीय पुलिस बलों को भी तैनात करते हुए संदेही लोगों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...