https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

प्लेटफार्म क्रमांक 4 में स्थित पार्लर के स्टॉल नंबर 8 में लगी आग

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेट फार्म क्रमांक 4 में स्थित पार्लर के स्टॉल नंबर 8 में 6 अप्रैल की सुबह लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई, जहां आग की लपटो ने स्टॉल में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया। जिसके बाद यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की मदद से अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने के समय के कोई भी यात्री ट्रेन नही होने के कारण स्टॉल संचालक स्टॉल के बाहर सोने चला गया, जहां अचानक स्टॉल में आग लग गई जिसकी सूचना यात्रियो एवं दूसरे अन्य स्टॉल के लोगो ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक सहित जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा नपा की फायर बिग्रेड को बुलाई गई, जहां फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही यात्रियो एवं रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी की पार्लर के स्टॉल में रखा पूरी सामग्री जिसमें दो फ्रिज, पानी बॉटल एवं खाद्य सामग्री जिनकी अनुमानित लागत लगभग 2 लाख रूपए पूरी तरह जलकर खाक हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...