https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 अप्रैल 2019

3 दिन की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारम्भ

7 से 9 अप्रैल के बीच 114063 बच्चो को पोलियो  की दवा पिलाने का लक्ष्य
अनूपपुर जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी भवन में 3 दिवस की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने किया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की बात कहीं। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय  के विभिन्न वार्डों कि निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में स्थापित वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था का निरिक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के चारो विकासखंडो में 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले में 991 बूथो में पोलियो वैक्सिनेशन किया जाएगा। अनूपपुर विकासखंड में 164, जैतहरी विकासखंड में 142, कोतमा विकासखंड में 267 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 396 बूथ स्थापित किए गए हैं।  8 एवं 9 अप्रैल को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत अनूपपुर जिले के 0-5 वर्ष आयु वर्ग के 114063 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य है। अभियान के शुभारम्भ में सिविल सर्जन डॉ.एस. आर .परस्ते, डॉ.आर.पी.सोनी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी, उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...