https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

राष्ट्रपति ने इंगांराजवि के दो शिक्षकों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का कोर्ट सदस्य किया नामित

अनूपपुर  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के दो वरिष्ठ शिक्षकों को दो विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय की कोर्ट का सदस्य नामित किया गया है। दोनों शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंगांराजवि में मानविकी और भाषा विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.खेमसिंह डहेरिया को त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय की कोर्ट का सदस्य नामित किया है। उन्हें इस केंद्र्रीय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद का सदस्य भी नामित किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो.डहेरिया को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर के कार्यपरिषद का सदस्य नामित किया है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो.डहेरिया को हिंदी के अध्यापन का दो दशक का अनुभव है। उनकी 11 पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं और 66 शोधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। राष्ट्रपति ने शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो.संध्या गिहर को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली का कोर्ट का सदस्य नामित किया है। प्रो.संध्या को अध्यापन का दो दशकों का अनुभव है। उनकी पांच पुस्तकें और 48 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनके निर्देशन में चार शोधार्थियों ने पीएच.डी.की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में पांच अन्य शोधार्थी उनके निर्देशन में शोध कर रहे हैं। दोनों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के अनुभवों से ये दोनों शिक्षक अन्य विश्वविद्यालयों को भी लाभान्वित कर सकें गे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...