अनूपपुर। बिजुरी थाना
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलीड़ांड के मौहार में 21 अप्रैल की रात महुआ बीनने को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी की
हत्या तथा बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले
में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देशन व थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन
में आरोपी पति रामधनी साहू पिता कोदू साहू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसकी
पत्नी के बिना बताए मायके जाने तथा उसकी बातों को हमेशा अनसुना करने पर गुस्से में
आकर हत्या करने की बात कबूली साथ ही आरोपी ने बताया कि पत्नी कुसुम साहू द्वारा कोई
भी बात नही मामले के कारण भी आए दिन विवाद व झगड़ा बना रहता था। विवेचक एसआई सुमित
कौशिक ने बताया कि पति-पत्नी के बीचे मे हमेशा विवाद बने रहने और पत्नी कुसुम के आए
दिन मायके जाने से आरोपी रामधनी साहू नाराज रहता था। 21 अप्रैल की रात महुआ बीनने
के दौरान जंगल में विवाद बढ गया, जिस पर आरोपी पति ने कुल्हाडी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
इस दौरान पास ही महुआ बीन रहे भतीजा लोकेश ने बीच-बचाव किया जहां रामधनी साहू ने उसपर
भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग
किए कुल्हाड़ी एंव खून से सने कपड़ो को भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी
को 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ भागने
के पूर्व कैल्हारी के पास मझौली गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसे गिरफ्तार करने के
बाद न्यायालय पेश किया गया,जहां जेल भेज दिया गया है।
इनका कहना है
आरोपी रामधनी को गांव छोड़कर भागने
के पूर्व गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण लगातार विवाद होने को बताया जा रहा है।
सुमित कौशिक, उप निरीक्षक थाना बिजुरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें