https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा अब तक 943219 रुपए का किया गया है व्यय

कांग्रेस प्रत्याशी खर्च करने में सबसे अव्वल

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा चुनाव में प्रत्यासियों ने प्रचार प्रसार में अब तक 943219 रुपए का व्यय करने लेखा प्रस्तुत किया जिसमें कांग्रेस प्रत्यासी ने सबसे अधिक खर्च अन्य प्रत्यासियों में आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने 16 अप्रैल तक दिये गये खर्च में 6 लाख 32 हजार 646 रुपए व्यय किया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 1 लाख 73 हजार 73 रुपए खर्च किया है। जिला व्यय नोडल अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा राजनैतिक प्रचार गतिविधियों में अब तक 943219 रुपए का व्यय किया गया है।  प्रेक्षण रजिस्टर में विभिन्न निगरानी दलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया की केशकली ने 12500 रुपए, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहदल पिता हुलासी द्वारा 12500 रुपए, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी कमला पिता लम्मू द्वारा 12500 रुपए, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी मीरा सिंह 12500 रुपए,पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी लक्ष्यपत सिंह 12500 रुपए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी विमल सिंह कोंर्चें 12500 रुपए एवं निर्दलीय प्रत्याशियों गोकुल पिता देवसिंह, झमक लाल कोल, दुर्गा बाई, नारायण सिंह, मन्ना सिंह 12500 रुपए का निर्वाचन प्रचार में व्यय 16 अप्रैल तक किया गया है। निर्वाचन व्यय लेखा दल द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का प्रथम निरीक्षण किया गया। निर्वाचन व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण 22 अप्रैल को किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईआरएस (कस्टम एंड इक्साइज) जी धर्मराज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...