https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 मार्च 2019

भारत विकास परिषद की बैठक में जितेन्द्र जैन अध्यक्ष, देवेन्द्र तिवारी प्रान्तीय महासचिव निर्वाचित

अनूपपुर भारत विकास परिषद विन्ध्य प्रान्त के प्रांतीय परिषद की चौथी एवं वर्ष अंतिम बैठक का आयोजन परिषद के धनपुरी शाखा के तत्वाधान में आहूत की गई। इसके द्वितीय सत्र मे सर्व सम्मति से हुई निर्वाचन प्रक्रिया मे जितेन्द्र जैन को अध्यक्ष, डा.देवेन्द्र तिवारी को सचिव निर्वाचित किया गया। दो सत्रों में आयोजित बैठक का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रथम सत्र प्रथम सत्र में राष्ट्रीय गान से प्रारभ्भ हुआ इसके बाद परिचय,शाखा विस्तार एवम सदस्य संख्या विस्तार के साथ शाखा में आने वाली विविध चुनौतियों और समाधान पर खुला सत्र रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों नें विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और आवश्यक सुझाव भी प्राप्त हए। द्वितीय सत्र में द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय गीत के साथ प्रांतीय कार्य कारणी का चयन किया गया। प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में बिलासपुर से राष्ट्रीय मंत्री अरविंद गर्ग आगमन हुआ जिन्होंने परिषद की आदर्श चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन किया। प्रांतीय पदाधिकारियों के अध्यक्ष के दायित्व के लिए  जितेंद्र जैन सतना, सचिव के दायित्व के लिए डॉ.देवेंद्र कुमार तिवारी अनूपपुर,कोषाध्यक्ष के दायित्व के लिए डॉ प्रशांत खरया का नाम सर्वसम्मति से चयन किया गया। अंत में पुलवामा में शहीद अमर जवानों और अपने परिषद परिवार के छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया के ब्रम्हलीन पूज्यपिता को भी मौन श्रद्धांजलि के उपरांत सभा समाप्ति को घोषणा की गयी। बैठक में प्रत्येक शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष के अलावा शाखा के प्रांतीय दायित्व धारी अपेक्षित थे जिनमें से मनोज द्विवेदी अनूपपुर,डा.देवेन्द्र तिवारी,वीरेन्द्र सिंह,आलोक टिकरिया छतरपुर,महेश,सतना से जितेंद्र जैन ,राहुल जैन,गोपाल धूत,कटनी महिमा अग्रवाल, शहडोल बृजेन्द्र गुप्ता,मेधा पवार,डॉ.प्रशांत खरया,आलोक खोडियार,बुढ़ार से डॉ शेखर जैन, रवि गुप्ता,अजय तोड़ी, अजय गुप्ता,सृजनेश जैन, धनपुरी से चंद्र शेखर अग्रवाल,ऋषि शुक्ल,चंद्र प्रताप सिंह श्रीकांत सोन एवं संतोष जंगेले  उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रूप में अरविंद गर्ग अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी। नव निर्वाचित प्रान्तीय पदाधिकारियो को सभी ने शुभकामनाएँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...