https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

शासकीय खजाने में हेराफेरी पर डाकपाल को आजीवन कारावास




डाकपाल रहते ग्राहकों के 35 हजार से अधिक राशियों को खाते में जमा नहीं कर स्वयं उपयोग कर लिया
अनूपपुरबिजुरी थाना क्षेत्र के मलगा में डाकपाल प्रभारी रहते हुए बचत खाता की 35 हजार की राशियों को षड्यंत्र पूर्वक निकासी कर स्वयं के उपयोग में दोषी पाए जाने पर अपर सत्र न्यायालय कोतमा न्यायाधीश एके सोंदिया ने प्रकरण में दोषी डाकपाल 41 वर्षीय लोहारी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ निवासी भारतलाल परस्ते को आजीवन कारावास तथा 5 सौ रूपए का अर्थदंड सुनाया है। प्रकरण की पैरवी शासन की ओर से एजीपी गणेश अग्रवाल द्वारा की गई थी। लोक अभियोजक के अनुसार मलगा शाखा में डाकपाल प्रभारी रहते भारतलाल परस्तेने 27 मार्च से 30 मार्च 2006 के दौरान बचत खाता की राशि 35 हजार 250 रूपए को षड्यंत्र पूर्वक अपने उपयोग में किया था। अमानत राशियों के दुरूपयोग मामले में की शिकायत संभाग डाक प्रभारी शहडोल आरके रजक ने पुलिस अधीक्षक से किया था। शिकायत की जांच विवेचना थाना बिजुरी पुलिस ने करते हुए पाया कि भारतलाल  परस्ते द्वारा खातेदारो के खाता में जमा रकम की पावती लगाकर दे दी गई थी। लेकिन राशि को शासकीय खजाने में जमा नहीं कराया था। इसे धोखाधडी पूर्वक राशि आहरित करने पर धारा 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश ने उभय पक्षो के तर्क सुनने व प्रकरण अवलोकन उपरांत एजीपी की तर्को पर सहमति रखते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...