https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 मार्च 2019

कोयला चोरों पर पुलिस हुई सक्त, वाहन के साथ 2 लाख का कोयला जप्त

इसके पूर्व 800 बोरी की जप्ती,पुलिस व कोल माफिया की मिली भगत सामने आई थी

अनूपपुर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 29 मार्च की दरमियानी रात को रामनगर थाना अंतर्गत बरतराई में अवैध रूप से वाहन से परिवहन कर रहे कोयले की खेप को पकड़ा। जहां कोयला परिवहन सम्बंधी कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने में खड़ी कराया। वाहन में लगभग 100 से अधिक बोरी कोयला लदा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रूपए आंकी गई है। रामनगर थाना प्रभारी एसके ठाकुर के अनुसार पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देश पर वाहन के खिलाफ  कार्रवाई की गई। बिना नंबर प्लेट व सफेद मालवाहक वाहन में अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था। जिसमें करीब 100 बोरी कोयला अनुमानित कीमत 20000 है। वाहन के चालक ३० वर्षीय मुकेश कुमार पिता दीनदयाल महोबिया निवासी लेदरी थाना झगराखाड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से पूछताछ की गई। पुलिस ने वाहन एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश  किया गया। वाहन मालिक नवीन दास के खिलाफ  कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी विवेचना की जा रही है हो सकता है आरोपियों की संख्या बढ़ जाएगी। विदित हो कि हाल के दिनों एसपी की टीम ने बिजुरी थाना से सटे अवैध तरीके से भंडारित 800 बोरी से अधिक कोयले को जब्त करने की कार्रवाई की थी। जिसमें थाना परिसर से सटे भंडारण के बाद भी पुलिस को इसकी भनक नहीं थी। इस मामले में पुलिस व कोल माफिया की मिली भगत सामने आई थी। एसपी टीम की कार्रवाई में एसआई भारत प्रधान, आरक्षक शिवाकांत शुक्ला, गुरु चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...