https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 मार्च 2019

संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूकता लाने विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

हर व्यक्ति को न्याय मिले, सभी को कानून एवं संविधान की जानकारी अनिवार्य
अनूपपुर 'सभी को कानून एवं संविधान की जानकारी हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले, कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे और देश व समाज के उत्थान में भागीदार हो। इसे सुनिश्चित करने अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 26 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 ज्योति राजपूत एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 राकेश सनोडिय़ा की उपस्थिति में युवा इंस्टीट्यूट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश ज्योति राजपूत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एफआईआर, गिरफ्तारी वारंट, महिलाओं एवं बच्च्यिों के लिए संविधान में किए गए संशोधनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला को कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत अपने परिजनों व थाने को तत्काल दें, यदि हम शांत रहेंगे तो परेशान करने वाले की हिम्मत बढ़ती जाएगी। व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा ने बताया कि हमें यदि अधिकार प्रदान किए गए हैं तो उसके साथ कर्तव्यों को भी समाहित किया गया है। हमें अपने संविधान, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज, शहीदों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप उसका विरोध करें। महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाए गए हैं।  किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो उसका विरोध करें। शिविर के दौरान उपस्थित छात्राओं ने कानून से संबंधित प्रश्न न्यायाधीशगणों से कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। शिविर का संचालन पीएलवी आयुष सोनी ने किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर अमरदीप सिंह, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, दीपक डेहरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...