https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 मार्च 2019

विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजनैतिक चुनाव प्रशिक्षण संपन्न

अनूपपुरआगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्यो को लेकर 16 मार्च को विधानसभा स्तरीय राजनैतिक प्रशिक्षण स्व-सहायता भवन अनूपपुर में ब्लाॅक, सेक्टर एवं मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं को दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पंकज यादव एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में शहडोल लोकसभा चुनाव के प्रभारी पंकज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के योजना के अनुसार पूरे म.प्र. में बूथ स्तर के पदाधिकारियों को सक्रिय रहने एवं उनमें नई ऊर्जा का संचार किए जाने लिए प्रशिक्षण विभाग का गठन किया गया है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चुनावी बूथ प्रबंधन, ईव्हीएम मशीन, व्हीव्हीएम पैड मशीन से संबंधित जानकारी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने कही बात कही गई। अनूपपुर विधानसभा में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, मयंक त्रिपाठी, भगवाती शुक्ला, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, अनूपपुर सेक्टर अध्यक्ष उमेश राय, रियाज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, रामखेलावन राठौर, बुद्धसेन पटेल, अनिल पटेल, निरंजन यादव, तौहिद बाबा खान, रामाधार बैगा, पुरूषोत्तम चैधरी, शिवम खेमका, मंडलम् अध्यक्ष राकेश गुप्ता, संजीव द्विवेदी, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, अग्रिम चैधरी, रेहाना बानो, रामनरेश गर्ग, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, गुलाब पटेल, अनुपम सिंह, संदीप पटेल, रामजीवन पटेल, छविलाल राठौर, धन्नू लाल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, मोहित पटेल, बहादुर पटेल, संतलाल यादव, बृजेश शिवहरे, शहीद खान, गणेश कहार, राघवेन्द्र पटेल, वेदक पटेल, संजय सोनी, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त महिला कांग्रेस एवं समस्त मंडलम् एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रा...