https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 मार्च 2019

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश,जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हरद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय युवक गुलाब पिता भीकम निवासी बड़ी बस्ती हरद की लाश रेलवे ट्रैक पर कटी पाई गई। घटना सुबह लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना स्थल पर युवक का गला कटा हुआ ट्रेक के अंदर तथा शेष धड़ बाहर पड़ा हुआ है। सम्भावना है कि युवक ने अहले सुबह किसी कारणवश खुदकुशी की होगी। हरद रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी अनूपपुर को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पाए जाने के बाद उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। जिसके बाद जीआरपी ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से सम्बंधित मृतक की पहचान की और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी 1 मार्च की सुबह हरद रेलवे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रैक पर कट जाने से मौत हो गई थी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...