https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 12 मार्च 2019

योग से विकारों को दूर कर सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त करें



इंगाराजवि के योग विभाग की पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर योग के विभिन्न आसनों के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर योग के माध्यम से मन और बुद्घि के विकारों को नियंत्रण में रखते हुए स्वयं के सर्वांगीण विकास की राह को प्रशस्त करने के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन योग विभाग के बी.एससी.योग और डिप्लोमा छात्रों के लिए किया गया था। इसमें योग के अलावा छात्रों को संस्कृत संभाषण के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। योगाचार्य मुकुन्द कृष्णन और विशिष्ट अतिथि योगाचार्य स्थाणुमूर्ति ने अष्टांग योग, क्रिया योग, पंचकोश, षड़चक्र, ध्यान, समाधि, अंक गणित, आहार शास्त्र, शरीर रचना जैसे गू$ढ विषयों पर प्रकाश डाला। समापन कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने योग को जीवन का अभिन्न भाग बताते हुए कहा कि दुनियाभर में योग की मांग निरंतर बढ़ रही है ऐसे में छात्रों को योग के विभिन्न आयामों को समझकर इसकी उपयोगिता के बारे में समाज के अन्य वर्गों को भी जानकारी प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने समाज में ब$ढते तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि योग की विभन्न क्रियाओं जैसे ध्यान और हठ योग से तनाव को काफी कम किया जा सकता है। कार्यशाला में निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, डीन प्रो.एन.एस.हरि नारायण मूर्ति, विभागाध्यक्ष डॉ.मोहनलाल चढ़ार, डॉ. संदीप ठाकरे, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ.श्याम सुंदर पाल सहित लगभग 100 छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...