वाहन में सवार अन्य भी हुआ घायल,
बैल ने भी दम तोड़ा
अनूपपुर। फुनगा चौकी
अंतर्गत नेशनल हाईवे 43
पर अनूपपुर
से कोतमा की ओर आ रही तेज रफ्तार की वाहन बैल से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कई
पलटी मारते खेत में जा गिरी। जिसमें चालक 28
वर्षीय राम नरेश यादव उर्फ मंगल पिता तुलाराम की मौके पर मौत
हो गई। जबकि एक अन्य सवार 45
वर्षीय राजेश पासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि इस टक्कर
में दूर झाडिय़ों में फेंकाया बैल भी चंद समय बाद मौत के मुंह में समा गया। स्थानीय
लोगों ने चालक रामनरेश यादव व राजेश पासी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
फुनगा में भर्ती कराया,
लेकिन डॉक्टरों ने चालक रामनरेश यादव को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि वाहन क्रमांक एमपी 65
सी 3441
के सामने अचानक बैल के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर
में वाहन 4
पलटनी खाकर रोड से दूर खेत में जा गिरी। जिसमें वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
हो गया। 22
मार्च की रात को वाहन से अमरकंटक एक्सप्रेस में सवारी को छोड़कर चालक वापस आ रहा
था। तभी फुनगा के पास अचानक कई मवेशी सामने आ गए। जानकारी के अनुसार वाहन एमपी 65
सी 3441
जो जमुना कॉलरी के फ्रांसिस
एंथोनी का है। पुलिस ने मृतक राम नरेश यादव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों
को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें