https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

आकाशीय बिजली की चपेट में तीन की मौत, हवाओं में पेड़ हुए धराशायी




आकाशीय बिजली की चपेट में तीन की मौत, हवाओं में पेड़ हुए धराशायी
अनूपपुर। शुक्रवार की दोपहर से आरम्भ हुई बारिश और ओलावृष्टि में जिले के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जैतहरी थाना क्षेत्र तथा दूसरी राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र की है। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा के सगरा तालाब के पास 48 वर्षीय अधेड़ राम सरोधन राठौर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। दोपहर लगभग 12.30 बजे राम सरोधन राठौर पिता झगरू राठौर अपने खेत से वापस घर आ रहा था। रास्ते में सगरा तालाब के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेंद्रग्राम थाना के ग्राम बहपुर के कचनार टोला के पास जोहिला नदी में मछली मारने आए दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोपहर 3बजे चार लोग जोहिला नदी में मछली मार रहे थे, अचानक बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 32 वर्षीय जगन्नाथ पिता छंगा माझी निवासी तथा 45 वर्षीय शिवप्रसाद माझी पिता लामू दोनों निवासी ग्राम भेजरी है। सम्भावना है कि दो अन्य दूसरी पेड़ के पास छिपे रहे, जिसके कारण दो अन्य बच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...