https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 मार्च 2019

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, हर्षोल्लास से मनाने की गई अपील

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्नहर्षोल्लास से मनाने की गई अपील

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में होली एवं रामनवमी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने त्योहार के दिवस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने सम्बंधी, शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश से जिला स्तरीय शांति समिति को अवगत कराया। आपने चिकित्सकीय स्टाफ की ड्यूटी लगाए जाने एवं पूरे समय ड्यूटी अनुसार उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। शांति समिति के सुझावानुसार कलेक्टर ने  केवई, चचाई आदि जल स्त्रोतों के समीप गोताखोरो की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सजग रहने एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए उपलब्ध रहने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने आम जनो से अपील की है कि होली के त्योहार में प्रा.तिक रंगो का प्रयोग करें ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुँचे। आपने कहा लाउडस्पीकर आदि  का प्रयोग बिना अनुमति के एवं नियत समय सीमा के बाहर नही किया जा सकेगा। इस हेतु डीजे संचालको को सूचित किया जा चुका है। उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्घ सख्त कारवाई की जाएगी। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों को समझाइश देते हुए कहा धार्मिक भावनावों का राजनैतिक हितों के लिए प्रयोग प्रतिबंधित है। ऐसे किसी भी आचरण से बचे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो आपने कहा निगरानी दलों द्वारा सघनता से निगरानी की जा रही है इस आशय की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर वैधानिक कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत ने कहा रैली अथवा जुलूस विधिवत अनुमति के पश्चात ही आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के धारधार हथियारों का प्रयोग धारा १४४ के प्रभावशील होने को .ष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है २० मार्च की रात्रि को होलिका दहन एवं २१ मार्च को होली धुलेडी मनायी जाएगी तथा १३ अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले समिति के सभी सदस्यों ने दिवंगत पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष एवं शांति समिति के पूर्व सदस्य स्वर्गीय भाईलाल पटेल के निधन पर २ मिनट का मौन रखकर श्रृधांजलि दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी एल कोचले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...