https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मार्च 2019

47 लीटर शराब के अवैध परिवहन पर एफएसटी टीम ने की कार्यवाही

चार पहिया वाहन जब्त,वाहन चालक मौके से हुआ फरार

अनूपपुर बिजुरी थाना अंतर्गत मौहरी तिराहा के पास 19 मार्च की रात वाहन चेकिंग में लगे एसएसटी ने जनसहयोग की मदद से शराब के अवैध परिवहन में लगे चार पहिया वाहन को जनसहयोग के माध्यम से पकडते हुए वाहन के अंदर 47 लीटर २८० एमएल शराब पाए जाने पर वाहन को जब्त कर थाने में ख$डा कराते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिजुरी राधिका द्विवेदी ने बताया कि वाहन की चेकिंग में लगे एएसटी टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामनरेश चौबे, उप निरीक्षक सुमित कौशिक, आरक्षक शंभू प्रसाद मिश्रा एवं सुहैल अनीश द्वारा मौहरी तिराहे के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे, जहां चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एचयू 7495 का वाहन चालक पुलिस की चेकिंग अभियान देखते हुए दूर ही खडा हो गया, जहां आसपास के लोगो ने वाहन में अवैध शराब लोड होने की आशंका पर वाहन को रोकते हुए इसकी सूचना पास ही वाहन चेकिंग में लगे एसएसटी टीम को दी गई, जहां टीम के पहुंचने से पहले ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं टीम ने चार पहिया की जांच के दौरान वाहन के अंदर 47 लीटर 280 एमएल देशी, विदेशी एवं बियर के कार्टून पाए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए थाने लाया गया, वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी ने बताया कि लायसेंसी शराब दुकान बिजुरी के ठेकेदार के ठेके में यह वाहन लगी हुई है, जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...