https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 मार्च 2019

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात थाने का किया वार्षिक निरिक्षण

अनूपपुर मंगलवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित यातायात पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रजिस्टरों के संधारण पर नाराजगी जताते हुए बेहतर तरीके से राशियों व अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपरांत बैंकों में जमा कराने दिशा-निदेश दिए। इस मौके पर कार्यालय बाबू से नियमित वाहनों के पेंडिंग संख्या, वसूली की गई चालानी समन शुल्क, बैंक में जमा से पूर्व रजिस्टरों में राशियों का पूर्ण विवरण तथा सम्बंधित वितरण के नीचे कार्यालय अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने निर्देशित किया। हालंाकि जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। वहीं सोमवार को वाहन चैकिंग जांच होने के उपरांत वसूली गई राशि के सोमवार की शाम को बैंक में जमा नहीं होने पर फटकार लगाई। एएसपी ने कहा जिस दिन राशि हो उसी दिन प्रयास कर बैंक में राजस्व को जमा कराया जाए। उनका कहना था कि पूर्व में भी यातायात सम्बंधित रिपोर्टो की जांच की गई थी। रजिस्टरों में संधारण सहित अन्य बिन्दूओं पर जांच शेष था। जिसके आज जांच निरीक्षण किया जा रहा है।
/span>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...