https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मार्च 2019

धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
अनूपपुर बैंकिंग की आड़ में दोहरे लाभ का लालच देकर चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस द्वारा सैकड़ा से अधिक लोगों के 3 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपए के गबन के मामले में 19 मार्च की रात पुलिस ने कंपनी के शाखा प्रबंधक भी गिरफ्तार करने में सफलता पा ली। इससे पूर्व 18 मार्च को पुलिस ने कंपनी के छठवें डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार धोखाधडी के मामले में 14 नामजद आरोपियों में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं 19 मार्च की रात को कंपनी के शाखा प्रबंधक ३४ वर्षीय रामलाल चौधरी पिता श्याम शरण चौधरी निवासी ग्राम कांसा को भी गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि आरोपी रामलाल चौधरी पूर्व में कलकत्ता वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी शाखा अनूपपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। सृष्टि वेयर हाउस कंपनी में रूपए जमा करने एवं पॉलिसी में अपने हस्ताक्षर कर पॉलिसी देता था। आरोपी अपने आप को कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करना बता रहा था। जबकि खंगाले गए दस्तावेजो के आधार पर श्रम विभाग अनूपपुर में 7 फरवरी 2015 को हुए पंजीयन 31 दिसम्बर 2019 तक के लिए पंजीकृत था। दस्तावेज में कंपनी के डायरेक्टर ने रामाधार चौधरी को शाखा प्रबंधक के रूप में उल्लेखित किया है। जिसमें रामाधार चौधरी के हस्ताक्षर है। आरोपी रामलाल चौधरी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर एवं पदाधिकारियों ने उसे इन सभी बातों से अनभिज्ञ रखते हुए कंपनी का शाखा प्रबंधक बनाया था। जबकि वह कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...