https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 मार्च 2019

मोबाइल दुकान की सीट तोड अज्ञात चोरो ने 5 नग मोबाइल एवं 20 नगद किए पार



मोबाइल दुकान की सीट तोड अज्ञात चोरो ने 5 नग मोबाइल एवं 20 नगद किए पार
अनूपपुर कोतवाली थाना से 100 मीटर की दूरी पर संचालित मुख्य बस स्टैंड परिसर के अंदर बीती रात अज्ञात चारों ने मोबाईल शॉप के छप्पर की सीमेंट चादर तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया,जहां अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे 5 नग कीमती मोबाईल सहित कांउटर बॉक्स में रखे 20 हजार रूपए नगद चुरा ले गए। घटना की सूचना सुबह दुकानदार शेखर दुबे पिता नारायण स्वरूप दुबे ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई। जहां पुलिस मौके पर पहुंच निरीक्षण उपरांत मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...