https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 मार्च 2019

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 को नोटिस



निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 को नोटिस
अनूपपुर निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 अधिकारियों को नोटिस थमा जबाब मांगा है साथ ही कहां कि सथी की पुन:परीक्षा ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझ लें। इसलिए प्रशिक्षण सत्र के दौरान पूरी तरह सजग रहना आवश्यक है। पहले भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताया था। 25 मार्च को पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 59 अधिकारियों कर्मचारियों को पहले ही कलेक्टर के नोटिस जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा है। २८ मार्च को प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले 27 को कलेक्टर ने नोटिस देकर पूँछा है आखिर क्या कारण है कि उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा। उक्त अधिकारियों की पुन:परीक्षा ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थगित की जाएगी। कलेक्टर ने परीक्षा में पूर्णांक प्राप्त करने वाले 134 अधिकारियों की सराहना की है और पीछे रह गए लोगों से इनसे सीख ले मन लगाकर प्रशिक्षण में ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...