https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 मार्च 2019

मीसाबन्दी बेनी प्रसाद पटेल का निधन जिले के लिये अपूरणीय क्षति- रामलाल रौतेल

अनूपपूर। सोमवार की सुबह 7 बजे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मीसा बंदी बेनी प्रसाद पटेल का आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे। उनके ग्रह ग्राम मौहरी में अंत्येष्टि अवसर पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए। पटेल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा है कि यह जिले के लिये अपूरणीय क्षति है। सादा जीवन उच्च विचार के दर्शन के साथ जीवन यापन करते थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, रामदास पुरी,मनोज द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी,प्रेमनाथ पटेल, मथुरा पटेल, कृष्णानंद द्विवेदी, राजकुमार पटेल, राजेश पटेल, सुनील पटेल के साथ सैकडों लोग उपस्थित थे। बेनी पटेल जनपद उपाध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के गठन से पूर्व वे जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं। उनका निधन क्षेत्र के लिये अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे उनके निज निवास स्थान ग्राम बरटोला (सकरा) में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम,हिमाद्री सिंह,नरेन्द्र मरावी,ब्रजेन्द्र पंत,भूपेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह, के पी सिंह, अरुण सिंह, शिवरतन वमा,शशिधर अग्रवाल, विजय शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, उमेश पटेल, मनोज दुबे, आर के गौतम के साथ सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...