https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 मार्च 2019

इंगांराजवि के भूविज्ञान विभाग को मिली राष्ट्रीय स्तर पर दो सफलताएं

उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति से सम्मानित,आईआईटी खडग़पुर में पोस्टर प्रजेंटेशन में तृतीय पुरस्कार
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर दो सफलताएं अर्जित की हैं। छात्रों को उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति और खडग़पुर में पोस्टर प्रजेंटेशन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग ने विगत दिवस 9वीं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स सिम्पोजियम आयोजित की थी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सिम्पोजियम में इंगांराजवि के भूविज्ञान विभाग के एम.एससी.छात्र प्रकाश तिवारी और राजवर्धन शर्मा ने सोहागपुर की खदानों में बिटुनुमस कोल के ऊपर शोधपत्र प्रस्तुत किया था। छात्रों ने यह शोध एम.एससी.के दौरान किए जाने वाले लघुशोध के लिए किया था। छात्रों ने 1.5 मीटर के 10 सैंपल एकत्रित करने के बाद उनका वैज्ञानिक शोध किया था और उसके वैज्ञानिक तथ्यों को भू वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के पैनल ने छात्रों के वैज्ञानिक अध्ययन की सराहना करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति से पुरस्कृत किया। एक अन्य कार्यक्रम आईआईटी-खडग़पुर में आयोजित पृथ्वी 2019 में विभाग के प्रकाश तिवारी ने पोस्टर प्रजेटेंशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने छात्रों को इन सफलताओं पर बधाई देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलताओं से छात्रों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। विभागाध्यक्ष मेराज आलम और डॉ.विक्रम प्रताप सिंह ने विभाग के सभी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वयं की प्रतिभा का आंकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।



1 टिप्पणी:

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...