https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव की सुरक्षा में आईजी ने किया सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण

अनुविभागीय थानों का किया निरीक्षण, अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

अनूपपुरलोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एंव सीमा क्षेत्रों के निरीक्षण को लेकर 16 मार्च की दोपहर शहडोल जोन पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने अनूपपुर जिले के कोतमा अनुविभागीय बार्डर सीमा का निरीक्षण किया। जहां सीमा पार से गुजरने वाले वाहनो की संघन चेकिंग करने व जांच के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रामनगर, बिजुरी, कोतमा एंव भालूमाड़ा थानों का भी निरीक्षण किया। साथ ही छग सीमा में चौकी स्थापित कर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान डीआईजी पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीओपी एसएन प्रसाद एंव संबधित थानों के प्रभारी शामिल रहे। आईजी ने चुनाव के पूर्व सभी थानो में शस्त्र लाईसेंस को जमा कराने के निर्देश देते हुए अवैध कारोबारियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई, वांरटियों की धरपकड़, मादक पदार्थ तस्कर सहित निगरानी बदमाशों पर नजर रखने बात कही। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एंव चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ  भी कार्रवाई कर जिलाबदर प्रतिवेदन बनाकर पेश करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। जिससे बदमाशों को जिले का बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। आईजी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में टीम सहित वाहनों की संघन जांच अभियान चलाई जाए। ताकि क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों कीपहचान जांची जा सके। बाहरी लोगों की थाने में मुसाफिरी दर्ज करने एंव रात्रि गस्त के दौरान लॉजो में रूकने वालो की जानकारी लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आगामी दिनों मे होने वाले चुनाव को निष्पक्षता एंव शांति के साथ संपंन कराया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...