https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 मार्च 2019

सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी

सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी

अनूपपुर। लोकसभा आम निर्वाचन २०१९ की तैयारियां प्रांरभ हो चुकी है इस परिपेक्ष में जिला पंचायत सभागार में जिले भर के सेक्टर अधिकारियों तथा मास्टर टे्रनर को ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट यूनिट की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का भली-भांति अध्ययन कर शंका समाधान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चद्रमोहन ठाकुर ने प्रशिक्षार्थी सेक्टर अधिकारी तथा मास्टर टे्रनर से निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न कर प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का आंकलन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सरोधन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनर अजय जैन तथा अजय चौहान ने ईवीएम की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हेमन्त खैरवाल तथा संतोष तिवारी ने सहयोग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पॉवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से तथा सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...