https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मार्च 2019

वर्चस्व की लड़ाई में नर चीतल की मौत

अनूपपुरअमरकंटक वनपरिक्षेत्र लहरपुर स्थित कक्ष क्रमांक 19 अंतर्गत तुलरा बीट में मंगलवार की शाम घायलावस्था में एक 4 वर्षीय नर चीतल जंगल से निकल ग्रामीण क्षेत्र में आ घुसा। इस दौरान चीतल गांव के आमानार तालाब के पास आकर गिर पड़ा। चीतल के तालाब के पास गिरने पर थानीय ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो चीतल घायल नजर आया। घटना की सूचना वनविभाग अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वनविभाग के कर्मचारियों ने उपचार की व्यवस्था बनाई। लेकिन इसी दौरान चीतल की मौत हो गई। चीतल का शव उठाकर वनअमला डिपो आ गया, जहां बुधवार की सुबह पीएम उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वनविभाग अधिकारियों के अनुसार सम्भवत: नर चीतल की मौत का कारण वर्चस्व की लड़ाई थी। जिसमें चीतल गम्भीर रूप से घायल था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...