https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 मार्च 2019

केशव पटेल मलेशिया में करेंगे अपना शोध पत्र प्रस्तुत

ग्रामीण पत्रकारिता में किया है नाम रोशन.

अनूपपुर ग्राम अंजनिया जिला मण्डला के लाल केशव पटेल शीघ्र ही  मलेशिया में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। केशव पटेल ने वर्षों तक अनूपपुर जिले मे ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र मे नाम रौशन किया है। अनूपपुर  से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले केशव पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके शोध पत्र का चयन मलेशिया में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेस मेडीकॉम 2019 के लिए हुआ है। केशव पटेल अपना शोध पत्र इंटेलीजेंस एंड ह्यूमन राइट्स इन द इरा ऑफ ग्लोबल टेरेरिज्म विषय पर प्रस्तुत करेंगे। इस कांफेस का आयोजन  यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी मारा, मलेशिया, रोम टोर वर्गाटा विश्वविद्यालय, इटली, यूनिवर्सिटी ऑफ एटमा जाया याग्याकार्टा, इंडोनेशिया एवं जूलैंड विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका मिलकर कर रहे  हैं। इस कांफेस में  दुनिया भर के  20 से भी ज्यादा देशों के मीडिया शिक्षक, रिसर्च स्कालर और पत्रकार शामिल हो रहे हैं। भारत से केशव पटेल का पत्र ही चयनित हुआ है। इससे पूर्व में भी केशव श्रीलंका में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर जिले के पत्रकार मनोज द्विवेदी, कैलाश पाण्डेय, राजेश शुक्ला, अरविन्द बियाणी, रामचन्द्र नायडू, अजीत मिश्रा,मनोज शुक्ला,अजय मिश्रा,मुकेश मिश्रा,राजनारायण द्विवेदी, राजन सिंह,राजेश पयासी,चैतन्य मिश्रा,अमित शुक्ला, विजय उर्मलिया,आदर्श दुबे, बीजू थामस,किशोर सोनी, आकाश नामदेव, सुधाकर मिश्रा,हिमाशू बियाणी के साथ सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी हैं। केशव 5 से 9 अप्रेल तक मलेशिया में रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...