https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 मार्च 2019

हर प्रशिक्षण के बाद होगी परीक्षा,खराब प्रदर्शन पर होगी कठोर कार्यवाही

प्रशिक्षण में की लापरवाही तो मिलेगा दंड

अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने मास्टर ट्रेनर की बैठक में यह निर्देश दिए कि हर प्रशिक्षण सत्र के बाद अनिवार्य रूप से परीक्षाएँ ले। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनका प्रशिक्षण सत्र उपरांत परीक्षाओं में प्रदर्शन अच्छा नही रहेगा उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने इस हेतु निर्वाचन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताया है कि प्रशिक्षण में भली भाँति ध्यान दें, अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों को पूरे मनोयोग से समझें। आपने कहा निर्वाचन तैयारियों में जितनी मेहनत करेंगे उतने सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न होगा। मास्टर ट्रैनर्स को इस हेतु आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा प्रशिक्षण के दौरान अगर कोई अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं या बिना अनुमति के प्रशिक्षण से चले जाते हैं तो उन पर सिविल सेवा आचरण नियमो के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...