मोबाइल पर अनारक्षित टिकट एप की यात्रियो
को दी जानकारी
अनूपपुर। रेल यात्रा
के दौरान टिकट के लिये लाईन लगने का झंझट से मुक्ति के लिये रेलवे ले यात्रियो को मोबाइल
पर पेपरलेस अनारक्षित टिकट के यूटीएस एप का प्रयोग कर एंड्राइड स्मार्ट फोन के माध्यम
से इस्तेमाल करने व इससे लोगों को जागरूक करने के लिये अनूपपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियो
इस सम्बध में जानकरी दी गई। रविवार को वाणिज्य पर्यवेक्षक अनूपपुर दिलखुश मीना,
लिपिक जयंतो दास गुप्ता,
मुख्य लिपिक संतोष
मिश्रा,आरक्षण
लिपिक मनमोहन साहू,लिपिक नीरज सोनी, दीपक वाणी,प्रहलाद,गौरव शर्मा, नवीन गुप्ता,एससी कोरी, आर.के.तिवारी, निलोत्पल राय ने बताया कि एप में रजिस्टर होने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर,
नाम, यात्री को अपना खुद का बनाया
हुआ पासवर्ड डालाना होगा तथा उसी पार्सवर्ड को दोबारा डालकर सुनिश्चित कंफर्म करना
होगा। नजदीकी स्टेशन की स्थिति स्वत:ही ले लेगा फिर लिंग, जन्मतिथि, आईडी कार्ड का प्रकार एवं आईडी कार्ड
नंबर भरना होगा। मोबाइल पर ओटीपी नंबर जनरेट होगा जो की यह ओटीपी नंबर स्वत: ही मोबाइल
पर सबमिट हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण होने पर यात्री द्वारा बनाया हुआ पासवर्ड
से हर समय लॉगिन के लिए इस्तेमाल कर सकेगे। यह सुविधा स्टेशन के 5 किलोमीटर से 25 मीटर
के परिक्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। इस एप द्वारा गा$िडयो की उपलब्धता एवं स्थिति की जानकारी
भी प्राप्त कर सकते है। यात्री अनारक्ष्ज्ञित जनरल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफॉस्ट, प्लेटफार्म, मासिक टिकट क्रय एवं मासिक
टिकट का नवीनीकरण कर सकते है। टिकट का भुगतान आर वॉलेट, यूपीआई/ भीम एप, पेटीएम, डेबीटकार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग के माध्यम से
किया जा सकता है। आर वॉलेट को रेलवे काउंटर या अन्य माध्यम से रिचार्ज कर सकते है।
जिसमें 100 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक प्रत्येक रिचार्ज पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त
बोनस प्राप्त होगा। टिकिट क्रय करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा करे। इस टिकट पर धन
वापसी का कोई प्रावधान नही है। टिकट जांच हेतु मोबाइल पर प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक टिकट
को टीटीई अथवा अधिकृत अधिकारियों को दिखाकर सहयोग करे। अगर किसी कारणवश जैसे बैटरी
का डाउन होने या मोबाइल खराब होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक टिकट दिखाने में असमर्थ होने
पर बिना टिकट माना जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें