https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मार्च 2019

पोषण पखवाडा के अंतर्गत कुपोषण दूर करने दी जानकारी

अनूपपुर। राज्य को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में ८ से २० मार्च तक पोषण पखवाडा मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अनुपपुर जिले के समस्त पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के प्रयास किए गए।  जहां जिले के चारों विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पोषण पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पोषण पुनर्वास केन्द्र में तैनात स्टॉफ द्वारा कुपोषण फैलने के कारणो का कार्यशाला में जानकारी दी गई, जिसमें जन्म से ५ वर्ष तक जो बच्चा बार-बार बीमार होता है, धीरे-धीरे उसका वजन कम होने के कारण सहित एक ब$डी वजह बच्चे के प्रति मां की लापरवाही को बताया गया, जिसमें जन्म से १ घंटे के अंदर उसे मां का दूध मिलना चाहिए और छ: माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, लेकिन प्राय: नवजात को माह भर के बाद ऊपरी आहार पानी व दूध पिलाया जाता है, जिससे संक्रमण ब$ढता है जिससे बच्चा बीमार होकर कुपोषित हो जाता है। पोषण सलाहकार गरिमा श्रीवास्तव, आरती सिंह, फरहीन बानो, अनीता पासवान ने एनआरसी के डाईट प्लान के बारे में बताया। जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि पोशण पखवाडा में पोषण पुनर्वास केन्द्र के कुक एवं केयरटेकर को कुपोषण दूर करने के बेहतर तरीके बताकर जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...