https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 मार्च 2019

केनरा बैंक का 13 लाख वाहन की जानकारी न देने के कारण एसएसटी ने किया जब्त



अनूपपुर पुष्पराजगढ़ में स्थापित स्थैतिक निगरानी दल ने केनरा बैंक द्वारा निजी वाहन से बैंक उपयोग हेतु ले जायी जा रही नकदी को पोड़की थाने के समीप स्थित नाके में जाँच के दौरान जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैंक की नियमित गतिविधि हेतु नकद परिवहन के मामलों में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करें। परिवहन प्राधिकृत वाहनो में एवं समस्त दस्तावेजो के साथ किया जाना चाहिए। उक्त परिवहन की सूचना भी जिला स्तरीय निर्वाचन शाखा को अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश हैं। उक्त के विपरीत निजी वाहन में नकदी का परिवहन किया जा रहा था एसएसटी दल ने दस्तावेजो की जाँच की जो कि सही पाए गए परंतु प्राधिकृत वाहन न होने के कारण नकद को जब्त किया गया एवं बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। मौके पर एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोदिया ने समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया। कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों को चेताया है कि नकदी के परिचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन कर असुविधा से बचें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे एवं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से सक्रिय हैं। वाहनो की स्थापित किए गए नाकों में नियमित रूप से जाँच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...