शुक्रवार, 3 मार्च 2023
कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं- क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल
बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर। कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं। हमें नए कार्यकर्ताओं का पार्टी ने समावेश करने के साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चिंता करने की आवश्यकता हैं। हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसकी देश प्रदेश में सरकार है और सबसे ज्यादा सांसद विधायक और स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं। आज पूरे देश के अंदर हमारे अनुकूल माहौल बना है यह पुराने और नए कार्यकर्ताओं की देन हैं। 3 मार्च को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में बूथ विस्तारक योजना की जिला कार्यशाला कार्यशाला को संबोधित मुख्य अतिथि मध्य भारत प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने कहीं।
उन्होंने अपना परिचय में बताया कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं 30 वर्षों में 15 प्रदेशों में काम करते हुए वर्तमान में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का काम देख रहा हूं।
कार्यशाला में भाजपा प्रदेश के महामंत्री रणवीर सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन, सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा सहित अन्य् प्रमुख शामिल रहें।
उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक इकाई को मजबूत करने की बात हो रही हैं मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ जीता चुनाव जीता अब यह कहने से काम चलने वाला नहीं हैं, इस पर हमें मन लगाकर कार्य करने की आवश्यकता हैं यह नारा चुनाव तक सीमित ना रहे,प्राथमिक इकाई बूथ को मजबूत करने की आवश्यकता हैं। बूथ इकाई को केवल चुनाव के समय याद किया जाता है इस धारणा से बाहर आना हैं प्राथमिक इकाई सक्रिय रहेगी तभी नए कार्यकर्ता तैयार होंगे, जब हमारा कार्यकर्ता मन से निष्क्रिय होता है तब हमें चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं। कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को 1 माह के अंदर बूथ स्तर पर तमाम संगठन कार्य करने का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष 5 मार्च से संगठन द्वारा बनाई गई बूथ कमेटी ,पंच परमेश्वर, त्रिदेव शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी गतिविधियों को रजिस्टर में दर्ज करना हैं तथा नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग हितग्राही संपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर पहुंचकर सरकार द्वारा दिए गए तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से बातचीत करें। सरकार ने हर घर को किसी न किसी योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को दिया हैं। संपर्क अभियान से अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने किस तरह से योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन स्तर को उठाने का कार्य किया हैं। सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी के साथ काम करने की अपेक्षा की।
शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने प्रस्तावना के माध्यम से अनूपपुर जिले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अनूपपुर जिले में भाजपा संगठन के नजरिए से 15 मंडल 114 शक्ति केंद्र 692 बूथ हैं। भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का परिचय मुख्य अतिथि से कराया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें