https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 मार्च 2023

9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस

विशाखापट्टनम अमृतसर 7 मार्च से बुढ़ार में रुकेगी
अनूपपुर। जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में कोरोना के बाद पुन: ट्रेनों के ठहराव के लिए लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मनमानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सका था। एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर ट्रेनों को फिर से ठहराव के आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में पहले नर्मदा एक्सप्रेस को जैतहरी में रोकने का आदेश जारी किया गया था। शनिवार को रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ठहराव का आदेश जारी किया है। ट्रेन 9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी। ट्रेन शहडोल के बाद से सीधे बिलासपुर में रुकती थी। जिसे रोकने के लिए कई बार मांग की गई थी। अब जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं बुढ़ार स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 7 मार्च से दिया गया हैं। सूत्रो की माने तो 7 मार्च केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बुढ़ार रेलवे स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस को झण्डी दिखायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...