https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 मई 2021

कोरोना से लड़ाई में औद्योगिक संस्थान निभा रहे सहभागिता

 


एमबी पावर जैतहरी ने जिला चिकित्सालय को दिये 2
ऐम्ब्युलेन्स

अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई में जहाँ एक ओर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। वहीं कोरोना योद्धा दिन रात स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय एवं नागरिकों की सुरक्षा के प्रयास में लगे हुए हैं। नागरिकों द्वारा भी कोरोना से बचाव हेतु कोरोना कर्फ़्यू का पालन कर सक्रिय सहयोग दे रहें है।

इस लड़ाई में औद्योगिक संस्थान भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। शनिवार 01 मई को हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड, जैतहरी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर को 2 ऐम्ब्युलेन्स प्रदान किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी रॉय, डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, हिंदुस्तान पॉवर जैतहरी के एचआर हेड आरके खटाना, डीजीएम रविन्द्र दुबे, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार एवं गौरव पाठक एवं चिकित्सीय अमला उपस्थित रहा।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हिंदुस्तान पॉवर द्वारा प्रदान किए गए परिस्थिति अनुसार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना से लड़ाई में विजय प्राप्त करने हेतु हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी नागरिक कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करें अनावश्यक बाहर न निकलें। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग, ब्रीदिंग एक्सरसाईज एवं काढ़े का सेवन करें, नियमित रूप से गर्म पानी पिएँ एवं भाप लें। हम सभी मिलकर कोरोना रूपी इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि नागरिकों की सहभागिता से शीघ्र ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने बनाया लगातार 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर ) के अभियंताओं व कार्मिकों के समर्पण , कड़ी मेहनत और प्र...