https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 मई 2021

सोशल मिडिया में लेन देन का विडियो प्रसारित होने पर वेंकटनगर डॉक्टर को हटाया गया

सोशल मिडिया में लेन देन का विडियो प्रसारित पर वेंकटनगर के डॉक्टर को हटाया गया

अनूपपुरमप्र से छग जाने वाले लोगो से कोरोना नेगेटिव रिर्पोट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा हैं। जिससे छग जाने वालों को परेशानियों का समाना करना पड़ता हैं। इस समस्या का फायदा उठाते हुए बैरियल के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में परीक्षण कराने की सलाह देतें हैं लोग समय से बचने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मिल जाती हैं। इसका विडियो सोशल मिडिया में प्रसारित होने के बाद गुरूवार को डॉक्टर राजीव मोगरे को हटातें हुए सिंधौरा डॉ विनोद कुमार को वेंकटनगर की जिम्मेदारी दी हैं।

जानकारी अनुसार वेंकटनगर में पदस्थ डॉक्टर राजीव मोगरे का सोशल मिडिया में छग बैरियल के कर्मचारियों के साथ लेन-देन का विडियो प्रसारित होने के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पदस्थ डॉक्टर राजीव मोगरे को हटातें हुए सिंधौरा में पदस्थ डॉ विनोद कुमार को आगामी आदेश तक वेंकटनगर में अपनी सेवाएं देने के निर्देश जारी किए हैं। डॉक्टर राजीव मोगरे को सिंधौरा में पदस्थ में किया हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही और लेन देन पर दूसरी कार्यवाई की गई हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय का कहना हैं कि जिलें में कहीं भी कोई कार्य करता हैं तो उस पर कार्यवाई की जायेगीं। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...